डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डीएवी कॉलेज में “हुनर-2023” नामक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सांसद सुशील कुमार रिंकू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आरंभ में कालेज प्रबंधन की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डीएवी कॉलेज के गीत एवं पवित्र दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि कॉलेज की स्थापना के बाद से, इसने लाखों प्रतिभाशाली छात्रों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई साल पहले इसी मंच पर प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में लोगों से जुड़ने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने हमेशा किसी न किसी रूप में उनका सहयोग किया है।
शिक्षा प्रणाली में बदलते रुझानों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार युवाओं को अपने कौशल को उन्नत करने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे भारत और विदेश में कहीं भी नौकरी पा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा रास्ता है जिस पर चलकर युवा अपने आप को इस काबिल बना सकते हैं कि वह अपनी तकदीर खुद लिख सकते हैं। इसलिए उन्होंने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नए मकान हासिल करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस मौके पर कुलदीप कुमार बॉक्सिंग कोच, भारतीय खेल प्राधिकरण, डीएवी कॉलेज जालंधर सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. जी.सी. कौल, सेवानिवृत्त एआईजी पंजाब पुलिस और मुख्य कोच और भारतीय जिमनास्टिक टीम की चयन समिति के अध्यक्ष, पंजाब जिमनास्टिक एसोसिएशन के महासचिव और जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह थियारा, डीएसपी पंजाब पुलिस गुरविंदर सिंह, विरिंदर कुमार बॉक्सिंग कोच लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर, हरजिंदर सिंह लड्डा पार्षद एवं उद्यमी और हरभेज सिंह रियाड़ ने बतौर अतिथि शिरकत की।