Jalandhar News: जालंधर नगर निगम चुनाव : डीसी ने नियुक्त किए 30 अधिकारी, 10 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट होगी पब्लिश

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: राज्य चुनाव आयोग पंजाब द्वारा नगर निगम चुनावों के लिए मतदाता सूचियों के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, जिला प्रशासन ने जालंधर नगर निगम चुनावों को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर ली है।

इस संबंध में आज यहां जिला प्रशासकीय कप्लैक्स में एक बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि जालंधर नगर निगम के वार्ड के अनुसार मतदाता सूची दिनांक 1-1-2023 के आधार पर तैयार की जानी है। मतदाता सूची तैयार करने के लिए 15 निर्वाचक रजिस्ट्रेशन पदाधिकारी एवं 15 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन पदाधिकारी नियुक्त किए गए है।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का ड्राफ्ट 21 अक्तूबर 2023 को किया जाना है, जिस पर 31 अक्तूबर 2023 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इन दावों व आपत्तियों का निपटारा 8 नवंबर 2023 तक करने के बाद 10 नवंबर को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने कहा कि जनरल मैनेजर उद्योग जालंधर, एस.डी.एम. जालंधर-1 और 2, सचिव आरटीए, एसीए पुड्डा, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर (आबकारी) जालंधर, एक्सियन जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड जालंधर -1, जिला राजस्व अधिकारी, डिप्टी डायरैक्टर भूमि रिकार्ड, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, जिला विकास और पंचायत अधिकारी, जिला नगर योजनाकार, एक्सियन जल आपूर्ति और स्वच्छता जालंधर-1 व 2 तथा सहायक आबकारी कमिश्नर राज्य कर आडिट-1 जालंधर को निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह डिप्टी डायरैक्टर फ़ैक्टरी जालंधर-1, तहसीलदार जालंधर-1 और 2, जी.एम. पंजाब रोडवेज जालंधर-2, अस्टेट अधिकारी पुड्डा, सहायक कराधान कमिश्नर जालंधर-1, एस.डी.ओ. जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड जालंधर -1, जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमैंटरी), कार्यकारी इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालंधर -1, सहायक श्रम कमिश्नर, सहायक नगर योजनाकार, एसडीओ जल आपूर्ति एवं स्वच्छता जालंधर-1 और 2 और सहायक आबकारी कमिश्नर राज्य कर आडिट-2 को सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के बीच वार्डों का उचित वितरण कर दिया गया है ताकि मतदाता सूची तैयार करने का काम उचित ढंग से किया जा सके। बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने ईआरओ एवं ईईआरओ को मतदाता सूची के काम को पहल देते हुए करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड होने से वंचित न रहे।

उन्होंने ईआरओ और ईआरओ को व्यक्तिगत रूप से बीएलओ और नगर निगम के अधिकारियों के साथ तालमेल कर उन्हें सौंपे गए वार्डों का दौरा करने के लिए कहा ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने योग्य युवाओं को मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड करने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में युवाओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जाए ताकि वे नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, समूह चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी और सहायक चुनावी रजिस्ट्रेशन अधिकारी भी उपस्थित थे।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *