डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। नशा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई है। इसमें दो पुलिस मुलाजिम को गोली लगी है। जिससे वे घायल हो गए हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आखिरकार नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मामला जालंधर के नूरहमल इलाके का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब का बड़ा नशा तस्कर एक कोठी में छिपा है। सूचना पाकर फिल्लौर पुलिस की एक टीम उक्त कोठी को घेर लिया। अचानक कोठी के अंदर से पुलिस पर फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें पुलिस के दो मुलाजिम घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबित पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया। पकड़ा गया तस्कर पंजाब में नशा तस्करी का किंग पिन बताया जा रहा है। इसने नशा तस्करी के माध्यम से करोड़ों रुपयों का साम्राज्य खड़ा किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पता चला है कि पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। जिसके पास से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। जिसका खुलासा उच्च अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे।
नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…






