Stuffed Parathas Without Breaking: बनाते समय नहीं फटेगा स्टफ पराठा, बस रखे इन बातो का ध्यान; पढ़े

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Stuffed Parathas Without Breaking: भारतीय घरों की रसोई में आए दिन पराठे बनाए जाते हैं। सुबह के नाश्ते से लेकर लंच या डिनर में भी लोग पराठा खाना पसंद करते हैं। वहीं लोगों को स्टफ पराठा काफी पसंद होता है। स्टफ पराठा में कई तरह के पराठे शामिल हैं, जैसे आलू के पराठे, पनीर, प्याज, दाल, मूली, पालक या बथुआ के पराठे आदि।

पराठे में सब्जी, दाल या पनीर को भरकर उसे पकाया जाता है। खाने में ये लजीज होते हैं, लेकिन इन्हें बनाने में अक्सर परेशानी होती है। आटे की लोई में स्टफ मैटर भरकर बेलते समय पराठा अक्सर फट जाया करता है। इससे मसाला बाहर आ जाता है। कई बार स्टफ पराठे का मसाला बेलते समय एक जगह पर इकट्ठा हो जाता है और बीच में अक्सर मोटी रोटी जैसा महसूस होता है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इस तरह से स्टफ पराठे का मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप स्टफ पराठा बनाना चाहते हैं, तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर अच्छे, साॅफ्ट स्टफ पराठे बना सकते हैं। बेलते समय पराठा फटेगा भी नहीं और मसाला बाहर नहीं आएगा।

स्टफ पराठा बनाने के लिए टिप्स

  • स्टफ पराठा बनाने के लिए जब आटा गूंथे तो उसे थोड़ा टाइट गूंथे। टाइट आटे से स्टफ पराठा अच्छा और मुलायम बनता है।
  • पराठा बनाने के लिए लोई में जब स्टफिंग भरनी हो तो उसे फैलाते समय किनारों और बीच को मोटा रखें। इससे बेलते समय मसाला फट कर बाहर नहीं आता।
  • स्टफिंग करते समय पराठे में मसाला हल्के हाथों से दबाते हुए भरें।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
  • जब भरावन वाली लोई को बेलें तो लोई के दोनों तरफ मैदे का उपयोग करें। इससे पराठा बेलने में आसानी होगी।
  • स्टफ पराठा बनाते समय आटे में नमक मिलाकर गूंथे और स्टफिंग में कम नमक का उपयोग करें। नमक पानी छोड़ता है और स्टफिंग में नमक ज्यादा होने से लोई गीली हो जाएगी और बेलने में फटेगी।
  • अक्सर लोग पराठे में ज्यादा स्टफिंग पसंद होने के कारण लोई में ज्यादा मसाला भरकर बेलते हैं, जिससे पराठा फट जाता है। अगर ज्यादा स्टफिंग करें तो इसे हाथों की मदद से फैलाएं।
  • हाथों से पराठे का आटा फैलाने के बाद थोड़ा मैदा लगाकर बेलन से एक बार बेल लें। ऐसा करने से पराठा फटेगा नहीं।
  • स्टफ पराठे को बेलते समय ज्यादा बेलन का उपयोग नहीं करना चाहिए

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *