डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: पंजाब स्कूल जोनल गेम्स में डिप्स स्कूल मेहता चौक से शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में गुरप्रीत, 400 मीटर में जसलीन, 800 मीटर में नाइसप्रीत कौर, नूरप्रीत कौर, रिले में जसलीन कौर, शहनाज, मनसीरत कौर, नीइसप्रीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही 200 मीटर में जसलीन कौर, 400 मीटर में शहनाज, पलकप्रीत ने दूसरा और 100 मीटर में मन्नत प्रीत, 200 मीटर में शहनाज कौर, नूरप्रीत, 800 मीटर में मनसीरत कौर, 400 मीटर में कुशवदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
डिप्स स्कूल बुताला से लांग जंप में प्रभजोत कौर, शॉटपुट में गुरतेज सिंह, डिस्कस थ्रो में शुभकरमन सिंह ने पहला, शॉटपुट में खुशप्रीत कौर, 100 मीटर में शरनप्रीत कौर ने दूसरा, 100 मीटर में शरनप्रीत कौर, 400 मीटर रिले, 600 मीटर में पलक, गुरतेज सिंह, 200 मीटर में सनवीर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके पर डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।