Mukesh Sethi: कौन है मुकेश सेठी, जिसे लेकर AAP में मचा है बवाल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Mukesh Sethi: जालंधर में एक कार डीलर हैं, जिनका नाम है मुकेश सेठी। जिसे लेकर जालंधर, चंडीगढ़ और दिल्ली तक AAP में बवाल मच गया है। बवाल भी उस वक्त मचा है, जब पंजाब में नगर निगम चुनाव सिर पर है। लोकसभा चुनाव भी अगले साल होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

अब आईए जानते हैं कि मुकेश सेठी कौन हैं? अगर आप जालंधर के रहने वाले हैं, तो मुकेश सेठी के नाम और काम दोनों से काफी वाकिफ होंगे। क्योंकि इनकी खबरें किसी न किसी रूप में अखबारों में छपती रहती है। अगर जालंधर के बाहर के हैं, तो आप Google में जाकर हिन्दी, अंग्रेजी या पंजाबी में मुकेश सेठी लिखकर सर्च कर लेना। आप को पता चल जाएगा कि मुकेश सेठी कौन हैं और इनका काम क्या है?

इन्हीं मुकेश सेठी को लेकर अब जालंधर में AAP दो धड़े में बंटता दिख रहा है। जालंधर के विधायक शीतल अंगुराल ने बिना किसी नेता का नाम लिए ‘भाई साहब’ पर कई सारे इल्जाम लगाए हैं। शीतल अंगुराल सोशल मीडिया पर लाइव होकर आरोप लगाया है, साथ ही दावा किया है कि उनके पास सारे सबूत हैं, जो उन्होंने दिल्ली हाईकमान को भी पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

अब इसमें राजनीति क्या है? इसे ऐसे समझिए, मुकेश सेठी के पास धनबल, तनबल, बुद्धिबल तीनों है। किसी को नेता बनने के लिए या फिर किसी नेता को चुनाव जीतने के लिए इन्ही तीनों चीजों की जरूरत है। जिसमें मुकेश सेठी माहिर माने जाते हैं।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *