National Cinema Day: आई.के.जी पी.टी.यू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने मनाया राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। National Cinema Day: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के अवसर के अवसर पर आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने अपने छात्रों के लिए फिल्म “मिशन रानीगंज” की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस खास दिन पर छात्रों ने रेडियो एफएम का भी दौरा किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम तैयार किया गया। डीन एकेडमिक प्रो. (डॉ.) विकास चावला एवं रजिस्ट्रार डाॅ. एस.के. मिश्र ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की पहल की सराहना की। विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रणबीर सिंह ने कहा कि सिनेमा समाज का प्रतिबिंब है। यह चीजों को वैसे ही दिखाता है जैसे वे हैं और उन मुद्दों के प्रति हमारी आंखें खोलने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

जिन्हें हमने अतीत में हमेशा के लिए नजरअंदाज कर दिया था। यह फिल्म छात्रों के लिए बनाई गई थी, क्योंकि यह दिवंगत जसवंत गिल की सच्ची जीवन की घटना पर आधारित है, जिन्होंने नवंबर 1989 में भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। मीडिया छात्रों के रूप में, उनके लिए सिनेमैटोग्राफी की अवधारणा को समझना और फिल्म अध्ययन से संबंधित विभिन्न पहलुओं को जानना महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने कहा कि फिल्म के बाद, छात्रों ने रेडियो स्टेशन की संगठनात्मक संरचना और कार्यप्रणाली को समझने के लिए एफएम रेडियो स्टेशन का भी दौरा किया। एफएम स्टेशन से आरजे बिंदास विकास ने छात्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों को रेडियो स्टेशन और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के साथ-साथ रेडियो पर विभिन्न प्रोफाइलों से परिचित कराया।

उन्होंने छात्रों को रेडियो जॉकी कौशल विकसित करने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। छात्रों ने आर.जे. के साथ कुछ गेम्स भी खेलीं और पुरस्कार जीते। विभाग के कुल 45 छात्रों ने फिल्म का आनंद लिया और संकाय सदस्यों मंगला साहनी, एचके सिंह, राजविंदर कौर और गरिमा के साथ रेडियो स्टेशन का भी दौरा किया।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…

Neetu Shatran Wala| मेयर न बना तो मुंह नहीं दिखाऊंगा। नीटू शटरांवाला का नया चैलेंज। Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *