डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में पूर्व वित् मंत्री मनप्रीत बादल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मनप्रीत बादल को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट ने मनप्रीत बादल को अंतरिम जमानत दे दी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बठिंडा लैंड अलॉटमेंट केस में फंसे मनप्रीत बादल को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट द्वारा इसमें कुछ शर्ते जरूर हो सकती है। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। अब जब मनप्रीत बादल को हाई कोर्ट से राहत मिल गयी है तो इससे मनप्रीत बादल के ऊपर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार हट गई है।