डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्टस ग्रुप के सदस्यों व विद्यार्थियों ने विरसा विहार में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करके अपना अहम् योगदान दिया है। यह शिविर दोआबा अस्पताल खूनदान केंद्र के विशेष सहयोग से लगाया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस अवसर पर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार-पब्लिक रिलेशन रजनीश शर्मा वहाँ उपस्थित थे, जिनके प्रोत्साहन से इस शिविर में इनोसेंट हार्टस के 25 अध्यापकों व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इनोसेंट हार्टस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि रक्तदान महादान है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
यह समाज-सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस शिविर में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। सभी को समयानुसार अवश्य ही रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है।
इस रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा प्रबंधित इनोसेंट हार्टस ग्रुप सदैव ही समाज सेवा के लिए प्रयासरत रहा है।