डेली संवाद, नई दिल्ली। Skin Care: जब बात आती है स्किन केयर की तो ज्यादातर लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। ये नुस्खे दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं। वैसे तो बाजार में आपको आसानी से स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन इनमें तमाम तरह के केमिकल पाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
यही वजह है ज्यादातर लोग आज के समय घरेलू नुस्खों की तरफ बढ़ रहे हैं। ये बेहद नेचुरल होते हैं, जिससे इसकी वजह से त्वचा पर किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होता पर, कई चीजें ऐसी होती हैं, जो होती तो घरेलू हैं, लेकिन इनकी वजह से आपको त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रसोई में पाए जाने वाले मसालों की, जो वैसे तो काफी फायदेमंद हैं, लेकिन कई मसाले चेहरे पर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
कुछ ऐसे मसाले जिनका इस्तेमाल चेहरे पर कभी नहीं करना चाहिए
सरसों का पाउडर- अगर आप सरसों के पाउडर का इस्तेमाल अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए करेंगे तो इससे आपके चेहरे पर रेडनेस, छाले और तमाम तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं।
लौंग- खाने का स्वाद बढ़ाने वाली लौंग का इस्तेमाल अगर आप चेहरे पर करेंगे तो इससे जलन और एलर्जी की समस्या सामने आ सकती है। इससे चेहरे पर अन्य भी कई परेशानियां सामने आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दालचीनी- दालचीनी जिस तरह से खाने का स्वाद बढ़ाती है, उतना ही ये स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल स्किन केयर में करेंगे तो ये आपकी परेशानी को बढ़ा सकती है।
हल्दी- अक्सर लोग कहते हैं, कि हल्दी का इस्तेमाल स्किन केयर में करना चाहिए। इसमें तमाम तरह के एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं लेकिन अगर आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करेंगी तो ये त्वचा को पीला कर देगी।
काली मिर्च- बहुत से लोग काली मिर्च का इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर करते हैं। जबकि इसमें पाए जाने वाले तत्व कई तरह की परेशानियों को बढ़ा सकते हैं। इससे स्क्रब करने पर आपकी त्वचा में कट तक लग सकते हैं।
जायफल- ये शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप चेहरे पर जायफल का इस्तेमाल करेंगे तो इससे त्वचा संबंधी कई परेशानियां सामने आ सकती हैं।