डेली संवाद, नई दिल्ली। Gaza Hospital Attack: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का सबसे भयानक रूप देखने को मिला है। खबर सामने आ रही है कि गाजा के एक अस्पताल में रॉकेट से हमला हुआ है। गाजा के एक अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
फ़िलिस्तीन का कहना है कि इज़रायली सेना ने अस्पताल पर हमला किया है। वहीं इजरायली सरकार ने इस हमले को घातक बताया है और कहा है कि हमास के आतंकियों ने ही अस्पताल को उड़ाया था। हमास के इस दावे पर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा कि “पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा पर हमला इजरायली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के भयानक आतंकियों ने किया था। जो लोग हमारे बच्चों को बेरहमी से मारते हैं, वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।”
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस हमले का आरोप दोनों ही एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। एक तरफ इस्राइल हमास पर आरोप लगा रहा तो वहीं फलस्तीनी राजदूत ने नेतन्याहू को झूठा बताया है। गौरतलब है, मंगलवार को गाजा पट्टी में स्थित अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 500 लोगों की जान चली गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।