Jalandhar News: सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में सिंगर बब्बू मान गायकी का बिखेरेंगे जलवा, लोगों से अपील- हुमहुमा कर पहुंचो

Daily Samvad
2 Min Read
Babbu Maan, Indian singer-songwriter and music director

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: युवा दिलों की धड़कन, लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता बब्बू मान ने 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बाल्टर्न पार्क में आयोजित होने वाले देश के प्रसिद्ध 40वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में दर्शकों को हॉकी टूर्नामेंट हुम हुमा कर आने का निमंत्रण दिया है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

आज सुरजीत हॉकी सोसाइटी के महासचिव सुरिंदर सिंह भापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप, सांस्कृतिक समिति के उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह बिंदर कुलार ने संयुक्त रूप से प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान से मुलाकात की और उन्हें 3 नवंबर को 40वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी सुरजीत टूर्नामेंट के फाइनल में दर्शकों के मनोरंजन के लिए अखाड़ा लगाने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर पंजाबी गायक बब्बू मान ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते अपना वीडियो जारी कर दर्शकों को इस टूर्नामेंट में उत्साह के साथ शामिल होने का निमंत्रण दिया और कहा कि सुरजीत हॉकी सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट देश का एक ऐसा हॉकी टूर्नामेंट है जिसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन गई है। उन्होंने देश में हॉकी की प्रगति के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

सुरजीत हॉकी सोसायटी के महासचिव सुरिंदर सिंह भापा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पंजाबी गायक बब्बू मान 3 नवंबर को 40वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले शाम 4 बजे से लगातार अपने लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *