National Commission for Minorities: चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की मीटिंग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। National Commission for Minorities:  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने आज दिल्ली में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कई मुद्दों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, अध्यक्ष सैयद शहजादी और सुश्री रिनचेन ल्हामो, आयोग के सदस्यों और अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल,बिहार, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और जम्मू और कश्मीर राज्यों के अल्पसंख्यक मामलों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की।

इस दौरान विभाग के मुख्य सचिवों, गृह सचिवों, सचिव के साथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को राहत, मुआवजा और न्याय देने के लिए सरकारों द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की। इससे पहले आयोग ने इस मामले पर अक्टूबर, 2021 में 10 राज्यों से जानकारी मांगी थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

आयोग ने राज्यों से पीड़ितों को मुआवजे और राहत के लिए गृह मंत्रालय के 16 जनवरी, 2006 और 16 दिसंबर, 2014 के आदेशों के अनुपालन पर अद्यतन स्थिति और अतिरिक्त जानकारी प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *