डेली संवाद, कपूरथला। IKGPTU: शैक्षणिक अध्ययन के अलावा, आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) अपने छात्रों की खेल भावना को बढ़ावा देने में भी आगे है। यूनिवर्सिटी समय-समय पर अपने छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिसमें पंजाब के सभी कॉलेजों को प्रतियोगिताओं के लिए आमंत्रित किया जाता है।
यूनिवर्सिटी का वार्षिक खेल कैलेंडर छात्रों की खेल प्रतिभा को और निखारता है। यह जानकारी कुलपति (आईकेजी पीटीयू) डॉ. सुशील मित्तल द्वारा छात्रों को जारी संदेश का हिस्सा है। कुलपति डॉ. मित्तल का यह संदेश 16 और 17 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी मुख्य परिसर कपूरथला में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान उनकी अनुपस्थिति में छात्रों/प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कुलपति डॉ. सुशील मित्तल के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यूनिवर्सिटी के एफिलिएटेड कॉलेज सीजीसी झंजेरी की तरफ से कबड्डी टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल कर जीत दर्ज की गई। प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी मेन कैंपस कपूरथला दूसरे एवं डेविएट जालंधर तीसरे स्थान पर रहा।
टूर्नामेंट में यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की शीर्ष प्रतिभाशाली कबड्डी टीमों को आमंत्रित किया गया था। पूरे आयोजन के दौरान, खिलाड़ियों ने अपने कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल उत्साह और खेल भावना से भरा रहा। रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने अपने उद्घाटन भाषण में टूर्नामेंट के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए युवाओं को खेल, कला के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और उत्साह हमेशा ऊंचा रखने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उन्होंने छात्र जीवन में खेल प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने भाग लेने वाली टीमों के प्रदर्शन और कड़ी मेहनत की सराहना की। रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई और खेल दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें। इस मौके पर डीन कॉलेज डॉ. बलकार सिंह, डीन आर एंड डी डॉ. हितेष शर्मा, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. नित्या शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार स्टूडेंट वेलफेयर जोगिंदर सिंह, कोऑर्डिनेटर विनय केहर व अन्य मौजूद रहे।