डेली संवाद, मोगा। Loot In Punjab: पंजाब में लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन पंजाब से लूटपाट के मामले सामनेा आते रहते है। लूटेरे बिना किसी डर के लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे है। ऐसी ही एक खबर अब पंजाब के मोगा से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
खबर है कि पंजाब के जिला मोगा में लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोगा के चुंगी नंबर-3 के पास एक दूध डेयरी पर कुछ बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
बताया जा रहा है कि लूटेरे हथियारों से लैस लुटेरे डेयरी में घुसे और 25-30 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए। आपको बता दे कि यह घटना बीती रात करीब 10 बजे की है।
यह पूरी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है, पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।