डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में अमृतसरी कुलचे को लेकर चल रहे विवाद के बीच कैबिनेट मंत्री मीत हेयर का बयान सामने आया है। दरअसल पंजाब में अमृतसरी कुलचे को लेकर सियासत गरमाई हुई है।
कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को चैलेंज दिया है। उन्होंने मजीठिया को चैलेंज देते हुए कहा है कि वह साबित करें कि उन्होंने किस होटल में बैठकर कुलचे खाएं है अगर आरोप साबित हो गया तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित नहीं हुआ तो उन्हें उसके लिए मुझसे माफी मांगनी पड़ेगी। यहां हम आपको बता दे कि शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया द्वारा पंजाब कैबिनेट के 3 मंत्रियों पर होटल में कुलचा खाने को लेकर आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मजीठिया ने कहा था कि 14 सितंबर को तीनों कैबिनेट मंत्री गुरमीत मीत हेयर, अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा ने अमृतसर में छोले कुलचे खाने गए थे लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण तीनों ने सामने एक होटल के कमरे को खुलवा कर छोले कुलचे खाए थे।
जब होटल मुलाजिम द्वारा कमरे का बिल मांगा गया तो इन कैबिनेट मंत्रियों ने अपनी पावर दिखाई, फिर उन्होंने 5500 रुपए बिल जमा करवाया। आपको बता दे कि यह घटना 14 सितंबर की बताई जा रही है।