डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के होबोकेन शहर के भारतीय मूल के सिख मेयर ने बड़ा खुलासा किया कि उन्हें जानकारी दी कि कई धमकी भरे पत्र मिले हैं जिनमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल रवि भल्ला को जो पत्र मिले थे, उनमें पहले तो भल्ला को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, लेकिन फिर उन्हें सिख धर्म को लेकर निशाना बनाया गया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
रवि भल्ला ने कहा कि वह और उनका परिवार मजबूती से खड़ा है और उनके शहर में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। रवि भल्ला, जो 2017 में पहली बार होबोकेन के मेयर चुने गए थे, ने कहा, “मुझे सिख पृष्ठभूमि के एक अमेरिकी के रूप में इस शहर का नेतृत्व करने पर गर्व है।”
नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…






