Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जाने आज के ताजा भाव

Daily Samvad
2 Min Read
GOLD

डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: वैश्विक संकेतों के चलते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में 18 अक्टूबर 2023 को सोना 500 रुपये बढ़कर 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पहले कारोबारी सत्र में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत बढ़ती जा रही है। वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1958 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। उम्मीद है कि अगर फेड रिजर्व (फेड रिजर्व) नवंबर में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला नहीं लेता है तो डॉलर की लगातार मजबूती थमने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने से भारत में भी सोने की कीमत 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है। सिर्फ सोने की ही नहीं बल्कि चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…

Neetu Shatran Wala| मेयर न बना तो मुंह नहीं दिखाऊंगा। नीटू शटरांवाला का नया चैलेंज। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *