Jalandhar News: ट्रैवल एजैंट की अवैध इमारत को बचाने में जुड़ा पुडा का एक अधिकारी, CM आफिस में शिकायत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के करीब कपूर गांव के पास टीआर वाटर पार्क के सामने बन रही एक अवैध कमर्शियल इमारत के मामला लगातार उलझता जा रहा है। इस मामले में अब पुड्डा का एक अधिकारी फंसता नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इस मामले की जानकारी देते हुए आरटीआई कार्यकर्ता करणप्रीत ने बताया कि उन्होंने लगभग दो माह पहले इस अवैध इमारत की शिकायत पुड्डा को दी थी। इस मामले में दो बार पुड्डा की ओर से इस कमर्शियल इमारत के मालिक ट्रैवल एजैंट को नोटिस भी भेजे गए।

लेकिन इमारत के मालिक की ओर से या तो पुड्डा के नोटिस की परवाह नहीं की गई या फिर उसने पुड्डा के एक अधिकारी से सैटिंग कर ली है। इसकी शिकायत जेडीए के मुख्य प्रशासक से की गई है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

यही कारण है कि जिस अधिकारी का काम उस अवैध इमारत पर कार्रवाई करना था वो अब इस मामले के बारे कोई जानकारी तक नहीं दे रहा और न ही शिकयतकर्ता का फोन उठा रहा है।

करणप्रीत ने बताया कि अब वो संबंधित पुड्डा के अधिकारी की शिकायत सीएम दफ्तर में करने जा रहे हैं। इसके साथ ही यह मांग भी करेंगे कि उक्त अधिकारी पिछले लंबे समय से जालंधर व आसपास के इलाकों मे ही क्या कर रहे इसकी भी जांच हो।

आप नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्यापार के अड्डे का किया था विरोध

Jalandhar में AAP नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्य़ापार के अड्डे का किया था विरोध | Daily Samvad















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *