डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना में आयकर विभाग की ट्राइडेंट ग्रुप और आई.ओ.एल. केमिकल कंपनी पर छापेमारी जा रही है। बता दे कि आज छापेमारी का आज तीसरा दिन है। आयकर विभाग द्वारा कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों कंपनियों के कर्मचारियों से IT की टीमें द्वारा देर रात तक पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है आयकर विभाग के अधिकारी ट्राइडेंट, IOL और क्रिमिका की बैलेंस शीट से स्टॉक का मिलान करने में जुटे हुए है।
इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 2022 और 2023 में कंपनी ने जिन नई प्रॉपर्टियों को खरीदा है उसका भी टीम ब्यौरा ले रही है। इसके साथ ही इनकम टैक्स की कंपनी की और से बीते पांच सालों में खरीदी गई प्रॉपर्टी पर भी नजर है। इस कंपनियों द्वारा गत कुछ वर्षों के दौरान इनकम में गिरावट दिखाई गई थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस बात की भी जानकारी मिली है कि आयकर विभाग द्वारा कंपनी के कर्मचारियों के निवास स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच की जा रही है और आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है।