डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध कस्बे राया में अज्ञात लोगों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के मंच पर गुरुवार सुबह करीब चार बजे शरारती तत्वों ने आग लगा दी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि आग ने मंच पर लगे पर्दे, चटाई, चादर आदि को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच मंच पर सो रहे करीब सात-आठ किरदारों को जब पता चला कि कुछ जल रहा है तो हड़कंप मच गया। वहीं इसी बीच उक्त युवकों द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
जानकारी साझा करते हुए श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बरिंदर गोरी ने बताया कि रात की रामलीला खत्म होने के बाद करीब तीन बजे वह और बाकी पात्र सोने चले गए। इसी बीच करीब चार बजे अचानक उन्हें कुछ जलने की गंध आई तो उन्होंने देखा कि मंच पर आग लगी हुई है।
इसी बीच वहां मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसी साथ ही उन्होंने बताया कि मंच का सामान जलने से करीब 50 हजार रुपये का नुकसान होना का अनुमान है। इसी जानकारी पुलिस को दी गई है और पुलिस द्वारा मामला की जांच की जा रही है।