Nooran Sisters: पंजाब की मशहूर सूफी सिंगर नूरां सिस्टर्स से गैंगस्टर के नाम पर मांगी गई रंगदारी, जाने से मारने की धमकी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Nooran Sisters: पंजाब की मशहूर सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स (Ransom Demanded Nooran Sisiters) की सुल्ताना नूरां (Sultana Nooran) को फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagwanpuria) का करीबी बताया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

पंजाब की सूफी सिंगर के नाम से जानी जाने वाली नूरा सिस्टर्स एक बार फिर चर्चा में है। नूरा सिस्टर को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपियों ने मैसेज भेज कर फिरौती की मांग की है।

धमकी में कहा गया है कि पैसे न देने पर नूरां सिस्टर्स अंजाम भुगतने को तैयार रहें। अब मामले में जालंधर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना डिवीजन नंबर-1 के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा- पुलिस मामले की जांच के बाद जल्द केस दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

सुल्ताना नूरा के निजी नंबर पर मैसेज के माध्यम से फिरौती मांगी गई और उन्हें धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने कहा कि वह जग्गू भगवान पुरिया गैंगस्टर का नजदीकी है। 50 लाख की फिरौती दो नहीं तो उसे हम जहां से मार दिया जाएगा। साइबर सेल को जांच सौंप दी है।

AAP नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्य़ापार के अड्डे का किया था विरोध

Jalandhar में AAP नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्य़ापार के अड्डे का किया था विरोध | Daily Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *