Punjab News: 45वें प्रो. मोहन सिंह यादगारी अंतर्राष्ट्रीय मेले का शानदार आयोजन

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रो. मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (रजि.) लुधियाना द्वारा स्थानीय पंजाबी भवन में 45वें प्रो. मोहन सिंह यादगारी अंतर्राष्ट्रीय मेले का शानदार आयोजन किया गया। मेले के दौरान पांच शख्सियतों का सम्मान किया गया।

इसके अलावा, प्रमुख पंजाबी कवियों को भी सम्मान चिन्ह भेंट किए गए। मेले के दौरान पंजाबी संस्कृति का गहरा रंग देखने को मिला, जहां कई प्रमुख पंजाबी लोक गायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने सहित श्रोताओं को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध भी किया। इसके अलावा मलवई गिद्दा भी डाला गया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

प्रो. मोहन सिंह के 118वें जन्मदिवस को समर्पित मेले की शुरुआत सुबह पंजाबी भवन के बाहर स्थित प्रो. मोहन सिंह की प्रतिमा पर फूल मालाएं भेंट मुख्य मेहमान राज्यसभा सांसद और प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सींचेवाल, नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर संदीप ऋषि, फाउंडेशन के प्रधान राजीव कुमार लवली, संरक्षक प्रो. गुरभजन सिंह गिल, चेयरमैन गुरनाम सिंह धालीवाल, महासचिव अमरिंदर सिंह जस्सोवाल सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्यों द्वारा की गई।

जिन्हें डॉ एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भांगड़ा टीम पंजाबी भवन के अंदर मेले तक लेकर आई। फाउंडेशन द्वारा पांच हस्तियों जगतपुर (जिला शहीद भगत सिंह नगर) के रहने वाले पंजाबी कवि और सफल किसान महिंदर सिंह दोसांझ, अंबाला निवासी गजल गायक विनोद सहगल (जगजीत सिंह के शागिर्द), ओलंपियन शूटर अवनीत कौर सिद्धू, पंजाबी व्यवसायी एस. पैकर सिंह ग्रेवाल, मंसूरां (लुधियाना) में पैदा हुए एक प्रवासी और पारंपरिक लोक संगीतकार नवजोत सिंह जरग को प्रोफेसर मोहन सिंह का महाकाव्य (किताब), 11 हजार रूपए की नकदी, एक लोई, एक शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इसी तरह, प्रमुख पंजाबी कवियों का विशेष सम्मान हुआ। मेले के दौरान पंजाबी संस्कृति का गहरा रंग देखने को मिला। जहां मलवई गिद्दा डालने सहित, पाली खादम और नवजोत जरग ने लोक साजों की पेशकारी की। इसी तरह, तेजवंत किट्टू एकेडमी के छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, सुगम संगीत गायकी में मशहूर गजल गायक विनोद सहगल और डॉ सुखनैन ने समय बांध दिया।

इस मेले में फाउंडेशन के प्रमुख सदस्यों के अलावा, पंजाब के प्रमुख हस्तियों में शमशेर संधू, पम्मी बाई, डा निर्मल जोड़ा, तेजवंत किट्टू, नरेंद्र घुगियानवी, डा गुरइकबाल सिंह, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, के के बावा, तनिष्क, गोल्डी, वेदांत, सरबजीत बिरदी, मनजीत इंद्रा, मनदीप कौर भंवरा, डा गुरचरण कोचर, दर्शन बुट्टर, राजदीप तूर, प्रभजोत सोही, तरलोचन लोची, हरविंदर चंडीगढ़, बलवीर कौर रायकोटी, कर्मजीत सिंह गरेवाल, सतविंदर अमृत, गुरप्रीत तूर, एसपी प्रितपाल सिंह, परगट सिंह ग्रेवाल, इंद्रजीत सिंह एडवोकेट, लाल सिंह चीमा भी मौजूद रहे।

AAP नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्य़ापार के अड्डे का किया था विरोध















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *