डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: पंजाब विधान सभा में शुक्रवार को विधान सभा की पिछली सभा के बाद दिवंगत राजनैतिक शख्सियतों, स्वतंत्रता संग्रामियों, शहीदों और अन्य प्रसिद्ध शख्सियतों को श्रद्धाँजलि भेंट की गई।
16वीं विधान सभा के चौथे सत्र की आज की बैठक में सदन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर सिंह गिल, पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविन्दर सिंह, पूर्व संसदीय सचिव गुरबिन्दर सिंह अटवाल, पूर्व विधायक राम कृष्ण कटारिया, स्वतंत्रता सेनानी जयमल सिंह, स्वतंत्रता सेनानी अनोख सिंह, स्वतंत्रता सेनानी दर्शन सिंह, शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, शहीद सिपाही प्रदीप सिंह, शहीद सिपाही परविन्दर सिंह, शहीद सिपाही तरनदीप सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही प्रोफ़ैसर बलबीर चंद वर्मा, डाक्टर अमर सिंह आज़ाद, गायक सुरिन्दर छिन्दा, प्रसिद्ध खेती विज्ञानी एम. एस. स्वामीनाथन, सिख विद्वान प्रोः पृथ्वीपाल सिंह, शहीद अमृतपाल सिंह, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, लांस नायक तेलू राम, सूबेदार जतिन्दर कुमार, नायब सूबेदार रमेश लाल और बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी, फरीदकोट के पूर्व वाइस चांसलर डा. एस. एस. गिल्ल को भी श्रद्धांजलि भेंट की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
श्रद्धाँजलि के बाद विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सदन में उक्त शख्सियतों के परिवारों के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए प्रस्ताव पेश किया, जिसको सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। श्रद्धाँजलि समागम के दौरान दिवंगत आत्माओं की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
AAP नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्य़ापार के अड्डे का किया था विरोध






