Jalandhar News: 64वां पुलिस यादगारी दिवस; डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धाँजलि

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: देश की एकता और अखंडता के लिए आतंकवादियों और अपराधियों के साथ लोहा लेते हुई जानें कुर्बान करने वाले बहादुर पुलिस मुलाजिमों को श्रद्धाँजलि भेंट करने के लिए शनिवार को पंजाब आर्म्ड पुलिस (पी. ए. पी) हैडक्वाटर में 64वें राज्य स्तरीय पुलिस यादगारी दिवस मनाया गया।

पुलिस के शहीदों को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस का बहादुरी और बलिदान वाला गौरवमयी इतिहास है। उन्होंने कहा कि फोर्स के सदस्यों ने देश की एकता को कायम रखने और नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अपनी जानें न्योछावर की दी थीं।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने सितम्बर 1981 से अब तक 1797 अधिकारियों, जिनमें इस साल शहीद हुए 3 मुलाज़िम भी शामिल हैं, के प्राणों की आहूति दी है। देश की खातिर अपनी जानें न्योछावर करने वाले योद्धाओं को श्रद्धा-सुमन भेंट करने के उपरांत सभा को संबोधन करते हुये पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि इन शहीदों की वजह से ही हम सभी आज़ादी का गरिमा का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अपनी बहादुरी, दिलेरी और सफलतापूर्वक आतंकवाद के साथ निपटने के लिए जानी जाती है।

उन्होंने कहा कि मातृ-भूमि को दुश्मनों से बचाने के लिए पंजाब पुलिस हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ को बरकरार रखने के लिए लगातार मेहनत करती रहेगी। इस दौरान समागम के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच अनुसार ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’(ऐसऐसऐफ) नाम का प्रमुख प्रोजैकट जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिससे न सिर्फ़ दुर्घटनाओं को घटा कर लोगों की कीमती जानें बचाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि एस. एस. एफ के 1500 पुलिस मुलाज़िम पहले ही सड़क सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं और फोर्स के लिए 121 नये टोयटा हिलकस और 28 इंटरसेप्टर वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह वाहन हर 30 किलोमीटर पर तैनात किये जाएंगे और सड़क सुरक्षा को यकीनी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों/ बेचने वालों के विरुद्ध सख़्त रूख अपनाया हुआ है और जब तक राज्य में से नशो का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता तब तक पुलिस सक्रियता से ऐसीं कार्यवाहियां जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘ इनफोरसमैंट’, ‘नशा मुक्ति’ और ‘रोकथाम’ की तीन आयामी रणनीति अपनाई है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से नशों के विरुद्ध जन जागरूकता मुहिम भी चलाई गई है, जिसके हिस्से के तौर पर नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा की तरफ ले जाने के लिए हॉकी मैच, साईकलिंग, मैराथन, पेंटिंग आदि समेत कई मुकाबले करवाए जा रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि जहां नशा तस्करों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है, वहीं नशा पीड़ितों को उनके पुनर्वास के लिए नशा छुड़ाओ केन्द्रों में भेजा जा रहा है।

इस मौके पर बोलते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शहीदों के परिवारों को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, “हम अपने नायकों के बलिदानों को ज़ाया नहीं जाने देंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में शान्ति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए पूरी लगन और बहादुरी के साथ काम करती रहेगी।’’घटना के बाद, डीजीपी ने शहीदों के परिवारों के साथ भी मुलाकात की और उनको हमदर्दी से सुना। उन्होंने पंजाब पुलिस की तरफ से उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया।

इससे पहले 80वीं बटालियन नवजोत सिंह माहल द्वारा गैंगस्टरों के साथ लड़ते शहीद हुए पंजाब पुलिस के मनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, परमिन्दर सिंह समेत इस साल के सभी 189 पुलिस शहीदों के नाम पढ़ कर सुनाए गए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और बाद में सीनियर अधिकारियों ने शहादत स्मारक पर फूल मालाएं भी भेंट की।

युवती ने किया हंगामा, व्यक्ति पर लगाए गंभीर आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *