डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में कमेटी के पैसों को लेकर बीच सड़क महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप था कि कमेटी के लाखों रुपए हड़प कर पैसा नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक बस्ती शेख में आधी रात महिलाओं ने एक घर के सामने जमकर हंगामा किया। घर मालिक ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनके घर पर कुछ लोग पथराव कर रहे हैं। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मामला कमेटी के पैसों को निकला।
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि जिस घर के सामने वे लोग हंगामा कर रहे हैं, उस घर के मालिक ने कमेटी के लाखों रुपए हड़प लिए। आरोप है कि कई महिलाओं से उक्त व्यक्ति ने कमेटी के पैसों को नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को शांत करवाया और उन्हें पुलिस थाने में शिकायत देने का कहा है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस पर भी आरोप लगाया। महिलाओं को कहना था कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
युवती ने किया जमकर हंगामा, व्यक्ति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें






