डेली संवाद, चंडीगढ़। Visa Services Closed: पिछले कई दिनों में भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच चंडीगढ़ में कनाडा के महावाणिज्य दूतावास कार्यालय द्वारा वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। आपको बता दे कि यह सेवा अब दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग कार्यालय में उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के एक बड़े मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित एक ऑफिस के दरवाजे पर एक नोटिस चिपकाया गया है। जिसमे कहा गया है कि चंडीगढ़ में कनाडा के महावाणिज्य दूतावास की कांसुलर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता
कृपया कनाडा के उच्चायोग, 7/8, शांति मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में कांसुलर अनुभाग से संपर्क करें। वहीं अब तक इस बात की जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ में ये सेवाएं दोबारा कभी शुरू की जाएगी। बता दें कि कई उम्मीदवार अपने दस्तावेज और बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट देने के लिए वीजा सुविधा सेवा केंद्र पहुंचते थे।