डेली संवाद, पटियाला। Punjab Crime News: कुछ दिन पहले पटियाला से एक खबर सामने आई थी यहां सुबह सैर कर रहे एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी। जिसका नाम बलबीर सिंह बताया जा रहा है और उनकी उम्र 67 वर्ष थी और वह पटियाला के संत नगर में रहते थे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरसअल पुलिस ने इस हत्या की गुथी को सुलझा लिया है। पुलिस अधिकारीयों की तरफ से दी गई जानकारी मिली है कि इस हत्या को अंजाम उनकी पत्नी ने ही दिया है। बलबीर सिंह की दूसरी पत्नी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बबलबीर सिंह की दूसरी पत्नी जोकि आरोपी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा अन्य 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में कोई भी आरोपी हुआ तो उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।