डेली संवाद, पानीपत। DSP Collapses in Gym: हरियाणा के पानीपत के डीएसपी जोगिंदर देसवाल का सोमवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज करते हुए निधन हो गया। वर्तमान में वे पानीपत जेल में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे। उनके निधन से पूरा पुलिस महकमा सदमे में है। जोगिंदर देसवाल की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसपी जोगिंदर देसवाल रविवार रात करनाल स्थित अपने घर पर थे। सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे जिम में वर्कआउट करते समय वे अचेत होकर गिर पड़े। जिम में मौजूद लोग देसवाल को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौर करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में जिम जाने वालों की वर्कआउट के दौरान मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 30 साल से कम उम्र के युवाओं में भी दिल का दौरा पड़ने के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले सितंबर में एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें गाजियाबाद के एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय कार्डियक अरेस्ट से 19 साल के युवक की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सिद्धांत सूर्यवंशी और राजू श्रीवास्तव जैसी मशहूर हस्तियों को भी वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार भारत में दिल से संबंधित रोगों और दिल का दौरा पड़ने से मौत की प्रवृति बढ़ रही है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।