Punjab Toll Plaza: किसानों का बड़ा ऐलान, पंजाब में सभी टोल प्लाजा होंगे बंद

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद पंजाब Punjab Toll Plaza: पंजाब में टोल प्लाजा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में किसानों ने 15 नवंबर से सभी टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान किया है।

किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण एक बार किसान एक बार फिर बड़ा संघर्ष शुरू करने की तैयारी में है बता दे कि उत्तर भारत के 18 किसान संगठनों ने यहां किसान भवन में बैठक की और एस.के.एम. के घटक रहे किसान संगठनों के साथ चल रहे एकता प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए 4-सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इसी दौरान उन्होंने बाढ़ मुआवजा व एम.एस.पी. सहित अन्य मांगों के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ किए जा रहे किसान-मजदूर संघर्ष को एक पायदान और आगे बढ़ाने की घोषणा की गई। किसान संगठनों की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरवन सिंह पंधेर, जसविंद्र सिंह लौंगोवाल, जरनैल सिंह कालेके और अमरजीत सिंह मोहरी ने कहा कि 18 किसान संगठनों द्वारा बाकी संगठनों से बातचीत के लिए 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

जिस द्वारा पहले दौर में जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और 32 किसान संगठनों से वार्ता में पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है। एकता बनाने के लिए तय किया जाएगा कि किसानों की मांगों पर मुख्य फोकस ‘वोट की चोट’ के बजाय संघर्ष पर होगा।

किसान नेताओं ने कहा कि 18 संगठन आगामी 23 और 24 अक्तूबर को मोदी सरकार और कॉर्पोरेट घरानों का पुतला फूंक कर किसान मजदूर दशहरा मनाएंगे और मांगों को पूरा करने के लिए नवम्बर के तीसरे सप्ताह से उत्तरी राज्यों में स्थित सभी टोल प्लाजा लंबी अवधि के लिए फ्री करेंगे।

महिला के साथ तांत्रिक ने ये क्या कर डाला?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *