डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पुलिस ने बरनाला में रविवार रात पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसका एक वीडियो सामने आया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी देने के लिए बरनाला पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। बता दें कि रविवार देर रात बरनाला शहर में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी। यह घटना शहर के 25 एकड़ इलाके की है, जहां रेस्टोरेंट में कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच मारपीट हो गई थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके बाद जब सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंची तो रेस्तरां में झगड़ा करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को कार में बैठने के लिए कहा गया और उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। आरोपियों ने हवलदार दर्शन सिंह पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।