डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश में पंजाबियों की मौते थमने का नामा नहीं ले रही है। आए दिन विदेश से पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर कनाडा से सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम गुरजिंदर सिंह बताया जा रहा है जोकि पंजाब के गांव शंभू कलां का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गुरजिंदर सिंह को अभी साल ही हुआ था कनाडा गए हुए वह पिछले साल अगस्त में पढ़ाई के लिए कनाडा गया था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मृतक के पिता ने जनकती देते हुए बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर पिछले साल अगस्त के महीने में गुरजिंदर को पढ़ाई के लिए कनाडा के किचनर में भेजा था और वह ब्रैम्पटन में एक किराए के घर में रहता था। गुरजिंदर सिंह गत 6 अक्टूबर को कॉलेज से अपनी हांडा सिटी कार से ब्रैम्पटन आ रहा था तो रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जिसके कारण वह इस सड़क हादसा में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन ईलाज के दौरान 7 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। वहीं आज गुरजिंदर सिंह का शव गांव शंभू कलां पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कुत्तों ने ली ‘बाघ बकरी’ चाय कंपनी के मालिक की जान






