डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab Crime News: पंजाब के फरीदकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि फरीदकोट में दो नाबालिग छात्राओं को शादी का झांसा देकर उनका अपरहण कर लिया गया है जिसे लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पहले मामले में पीड़ित के घर वालों ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी 20 अक्टूबर को अपने चाचा के घर गई थी लेकिन वह फिर वहां से अचानक लापता हो गई जिसके बाद घर वालों को पता चला कि उनकी बेटी को गुरप्रीत सिंह नाम का युवक उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जिसके बाद लगातार तलाश की जा रही थी। वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं पुलिस ने पीड़ितों के घर वालों की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस लड़की की तलाश करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है की जल्द ही लड़की को ढूंढ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं दूसरे मामले में पीड़ित की नानी ने बताया कि उनकी 14 साल की नातिन उनके साथ रहकर पढ़ाई करती थी लेकिन 23 अक्टूबर की रात वह भी अचानक घर से गायब हो गई जिसके बाद उसकी लगातार तलाश की गई लेकिन नहीं मिली। उसके बाद जानकारी मिली कि हैरी नाम का युवक जोकि मोगा का रहने वाला है उसे अपने साथ शादी का झांसा देकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुत्तों ने ली ‘बाघ बकरी’ चाय कंपनी के मालिक की जान






