डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर मोहाली से सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली में एक बड़ी वारदात होने से पहले ही टल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली में सी.आई.ए. स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सी.आई.ए. स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 गैंगेस्टरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि यह चारों गैंगस्टर होशियारपुर में बड़ा हमला करने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही इनको काबू कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि इन गैंगेस्टरों को हथियारों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गैंगेस्टरों से 5 अवैध पिस्तौलें भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि काबू किए गए गैंगेस्टर यूपी से हथियार लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे और इसके साथ ही के फेक कॉल सेंटर भी चलाते थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि यह चारों 3 महीने से खरड़ में रह रहे थे और होशियारपुर में किसी को टारगेट करने की फिराक में थे।गैंगस्टर रणजीत होशियारपुर, सौरव होशियारपुर, हथियार सप्लायर शिवराज अलीगढ़ यू.पी. से संबंधित है। इनमें से एक शीश नाम का व्यक्ति है जो खरड़ा में रहता था एक फेक कॉल सेंटर चला रहा था जिसे काबू किया गया है।