Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स की आकृति का स्केटिंग व तीरंदाज़ी में शानदार प्रदर्शन; राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन में छठी कक्षा की छात्रा आकृति ने 300 मीटर रेस इनलाइन स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सीबीएसई द्वारा नॉर्थ ज़ोन-2 मोहाली में आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

आकृति ने इस प्रतियोगिता में नेशनल लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ-साथ अबोहर में आयोजित पंजाब स्कूल खेलों में अंडर-14 जालंधर की टीम में आकृति ने तीरंदाज़ी में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

यह प्रतियोगिता गांधीनगर गुजरात में आयोजित होगी। आकृति एक मेधावी छात्रा है जो न केवल खेलों के क्षेत्र में हमेशा आगे रही है बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल स्थान प्राप्त करती है। इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि हमें गर्व है कि आकृति हमारे विद्यालय की छात्रा है।

उन्होंने आकृति के अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव पालीवाल, एचओडी स्पोर्ट्स अनिल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा ने आकृति की प्रशंसा की तथा राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने के लिए शुभकामनाएँ दी।

कुत्तों ने ली ‘बाघ बकरी’ चाय कंपनी के मालिक की जान















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *