डेली संवाद, चंडीगढ़। Arijit Singh Show: सिंगर अरिजीत सिंह (Singer Arijit Singh) के फैंस को बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ की पुलिस ने 4 नवंबर को होने वाले कॉन्सर्ट की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
अरिजीत सिंह का शो चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में होना था, जहां अपर्याप्त पार्किंग व्यवस्था का हवाला दिया गया है। कॉन्सर्ट आयोजकों पर ख़राब योजना बनाने का आरोप लगाते हुए, पुलिस ने कहा कि वे कॉन्सर्ट में शामिल होने वाली 5,000 से अधिक कारों के लिए पार्किंग योजना प्रस्तुत करने में विफल रहे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दें कि पुलिस ने चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को लिखित पत्र भेजकर कॉन्सर्ट की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। शो के लिए 7,000 से अधिक टिकट (छात्रों के लिए 1,800 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के पैकेज तक) बेचे गए हैं। 4 नवंबर के इस शो से पहले, अरिजीत का कॉन्सर्ट 27 मई, 2023 को निर्धारित किया गया था। खराब मौसम के कारण संगीत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।