डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के अधिकारी जहां निगम चुनाव को लेकर व्यस्त हो गए हैं, वहीं अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई है। लगातार शिकायतों के बाद भी नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर के अलग अलग इलाके में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ताजा मामला वीर बबरीक चौक के पास का है। वीर बबरीक चौक के पास Soccer Industry के अंदर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने निगम कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से की है। शिकायत के बाद इसकी जांच के लिए एमटीपी को कहा गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जानकारी के मुताबिक वीर बबरीक चौक के पास स्थित साकर इंडस्ट्री के अंदर चल रहे अवैध निर्माण की शिकायत हुई है। शिकायत में कहा गया है कि कामर्शियल निर्माण बिना किसी सीएलयू और नक्शे के किया जा रहा है। इससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई है।