डेली संवाद, मोगा। Punjab Crime News: मोगा से एक खबर सामने आ रही है यहां एक युवक की इतनी पिटाई की गई कि उसके बाद उसकी मौत हो गई। मोगा के बाघा पुराना के एक गांव में युवक की जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद उक्त युवक की तड़प तड़प के मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक पर चोरी का आरोप लगा था। बता दें कि मृतक युवक उजागर सिंह कल रात करीब 9:30 बजे गुरुद्वारा गुरु-पुरी में चोरी से दाखिल हुआ था। इसी बीच उसने दरवाजा तोड़ दिया और गोलक से सारे पैसे चुरा लिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने उक्त युवक को खिड़की से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि युवक का इरादा बेअदबी करने का था। बाद में युवक की अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक की मां के बयान के आधार पर 6 बायनेम और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।