डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: रेलवे बोर्ड फिरोजपुर डिवीजन में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है, जो अमृतसर-नई दिल्ली ट्रैक पर चलेगी। सूत्रों के अनुसार विभाग द्वारा तकनीकी जांच के बाद ट्रेन की समय सारिणी, स्टाफ तैयार कर लिया गया है, जबकि ट्रेन का किराया अभी तय नहीं हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली के मौके पर विभाग ट्रेन चलाकर तोहफा दे सकता है। बता दे कि ट्रेन के यात्री 5 घंटे में 450 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। जानकारी के मुताबिक इसमें सिर्फ दो स्टॉपजे होंगे जोकि एक लुधियाना और दूसरा अंबाला को होगा, जबकि साहनेवाल से पास दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि फिलहाल जालंधर और व्यास में स्टॉपेज नहीं रखा गया है। लुधियाना और अंबाला में सिर्फ 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया। ट्रेन सुबह 7.55 बजे अमृतसर से चलेगी, जो 9.30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। साहनेवाल में 2 मिनट रुकने के बाद 9.50 बजे गुजरेगी और 10.50 बजे अंबाला पहुंचेगी।
अंबाला में 2 मिनट रुकने के बाद दोपहर 1.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी और 15.50 बजे अंबाला और 4.59 बजे लुधियाना पहुंचेगी और लुधियाना से शाम 6.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग ने ट्रेन की स्पीड को लेकर तकनीकी जांच भी पूरी कर ली है क्योंकि नई दिल्ली से जम्मू तक ‘वंदे भारत’ ट्रेन का ट्रैक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तैयार किया गया था, जो अब चल रहा है। जालंधर कैंट से आगे अमृतसर तक विस्तार होगा।
कुत्तों ने ली ‘बाघ बकरी’ चाय कंपनी के मालिक की जान






