डेली संवाद, नई दिल्ली। US Air Strike: इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने सीरिया में बड़ा हवाई (Air Strike) हमला किया है। ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। युद्ध के दौरान मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई रॉकेट-मिसाइल हमले हुए हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
अमेरिकी सेना ने यह कार्रवाई राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर की। सीरिया से लेकर इराक तक अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले हो चुके हैं। अमेरिका ने इसके लिए ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को जिम्मेदार ठहराया। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देशों पर ईरान समर्थित चरमपंथी संगठनों पर उत्तरी सीरिया में हवाई हमला किया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
माना जाता है कि इन्हीं संगठन ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। अलग-अलग हमलों में 21 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए। रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने बताया, “राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और संबंधित समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दो ठिकानों पर सेल्फ-डिफेंस अटैक किया है।