डेली संवाद, चंडीगढ़। Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज की कीमत लोगों की आंखों से आंसू निकालने को तैयार है। राजधानी दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। जबकि एक सप्ताह पहले प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा था। एक हफ्ते में प्याज 50 फीसदी महंगा हो गया है।
वहीं दिसंबर में नई फसल आने से पहले महंगे प्याज से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है। प्याज की कीमतों में तेज वृद्धि से आम उपभोक्ता को राहत देने के लिए सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष के माध्यम से प्याज का बफर स्टॉक भी बनाया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
प्याज के निर्यात को रोकने के लिए 40 फीसदी का निर्यात शुल्क भी लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। इस साल मानसून सीजन में बेमौसम बारिश के कारण जून से अगस्त महीने के दौरान टमाटर की कीमतें आसमान छू गई थीं। खुदरा बाजार में टमाटर 250 से 300 रुपये प्रति किलो मिल रहा था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जिस कारण लोगों की रसोई से टमाटर गायब हो गया था। टमाटर की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण जुलाई में खाद्य महंगाई दर दोहरे अंक में पहुंच गई थी। अगस्त के अंत में टमाटर की नई फसल आने के बाद कीमतों में गिरावट शुरू हुई, जिससे लोगों को महंगे टमाटर से राहत मिली।