डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बता दे कि सोमवार सुबह एक स्कूल बस और स्कूल वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई है।
इस दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों और वैन ड्राइवर समेत 5 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में सवार कुल 15 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में स्कूल बस चालक और उसका बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर इधर-उधर लहूलुहान पड़े बच्चों की हालत देखकर लोगों का कलेजा कांप गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। कई घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। उधर, हादसे के बाद एक स्कूल संचालक ताला लगाकर फरार हो गया है।






