Loksabha Election: नगर निगम के साथ लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी, DC ने अफसरों को दिए ये आदेश

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Loksabha Election: नगर निगम चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने की कवायद शुरू हो गई है। डिप्टी कमिशनर- कम- ज़िला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कमीशन योग्यता तारीख़ 01. 01. 2024 के आधार पर वोटर सूची की विशेष संशोधन का काम शुरू हो गया है।

डीसी विशेष सारंगल के मुताबिक वोटर सूची में दावे और ऐतराज़ प्राप्त करने के लिए बूथ स्तर पर अधिकारियों द्वारा 4 और 5 नवंबर और 2 और 3 दिसंबर को ज़िले के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वोटर सूची की प्रकाशन 27 अक्तूबर को की जा चुकी है, जिस पर 9 दिसंबर 2023 तक दावे और ऐतराज़ प्राप्त किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने बताया कि 4 और 5 नवंबर 2023 ( शनिवार और रविवार) और 2 और 3 दिसंबर 2023 ( शनिवार और रविवार) को ज़िले के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां बी.एल.ओज द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मौजूद रह कर वोटरों से दावे और ऐतराज़ प्राप्त करेगें।

उन्होंने बताया कि विशेष कैंपों दौरान नई वोट के लिए फार्म नं. 6, वोट कटने सम्बन्धित फार्म नं. 7, वोटर के विवरण में दरुस्ती/ रिहायश में बदलाव/ डुबलीकेट वोटर कार्ड/ पी.डब्ल्यू.डी. वोटर मार्क करने सम्बन्धित फार्म नं.8 प्राप्त किए जाएंगे।

5 जनवरी 2024 को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशन

उन्होंने बताया कि प्राप्त दावे और ऐतराज़ों का निपटारा 26 दिसंबर 2023 को किया जाएगा और 5 जनवरी 2024 को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना कर दी जाएगी।

ज़िले के योग्य नागरिकों विशेषकर युवाओं को वोटर के तौर पर रजिस्टर करने की अपील करते हुए श्री सारंगल ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा वोटरज सर्विसिज पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप जारी की गई है। उन्होंने कहा कि युवा एनरायड फ़ोन के द्वारा गुग्गल प्ले स्टोर पर जा कर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर वोटर के तौर पर रजिस्टर कर सकते है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन आफ इलैकटरस में संशोधन करने उपरांत 01 अगस्त 2022 से चार योग्यता तारीख़ें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्तूबर की व्यवस्था की गई है। जो नागरिक जनवरी में 18 साल पूरे नहीं करते, वह आगामी अप्लाई कर सकते है।

डिप्टी कमिशनर ने अपील करते हुए कहा कि जिन योग्य व्यक्तियों की वोट अभी तक नहीं बनी, वह लोकतंत्र की मज़बूती के लिए अपना नाम वोटर सूची में आवश्य शामिल करवाए।

पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *