Indian Oil Servo Surjit Hocky Tournament: इंडियन ऑयल मुंबई ने इंडियन एयरफोर्स को 3-0 से हराया

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Indian Oil Servo Surjit Hocky Tournament: इंडियन ऑयल मुंबई ने इंडियन एयर फोर्स दिल्ली को 3-0 के अंतर से हराकर लीग राउंड में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ाए। स्थानीय ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में चल रहे 40वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के छठे दिन के दूसरे मैच में पिछले साल की विजेता भारतीय रेलवे और सेना की टीमें 3-3 से बराबरी पर रहीं और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। रेलवे की ओर से परमप्रीत सिंह ने तीन गोल कर हैट्रिक बनाई।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

आज का पहला मैच पूल ए में इंडियन ऑयल मुंबई और इंडियन एयर फोर्स के बीच खेला गया। खेल के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। खेल के दूसरे हाफ के 38वें मिनट में इंडियन ऑयल की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तलविंदर सिंह ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया. खेल के 44वें मिनट में इंडियन ऑयल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरजिंदर सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया।

खेल के 50वें मिनट में इंडियन ऑयल के सुमित कुमार ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया. इससे पहले इंडियन ऑयल ने अपने पहले लीग मैच में सीएजी दिल्ली को 7-1 के अंतर से हराया था. दो मैच जीतकर इंडियन ऑयल ने लीग राउंड में 6 अंक अपने नाम कर लिए हैं।

दूसरा मैच पूल बी में इंडियन रेलवे दिल्ली और आर्मी इलेवन के बीच खेला गया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं। खेल के तीसरे क्वार्टर के 35वें मिनट में रेलवे के परमप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 1-0 कर दिया. खेल के 39वें मिनट में आर्मी के राहुल ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

खेल के 45वें मिनट में आर्मी के हरमन सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. 55वें मिनट में रेलवे के परमप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर दिया. 56वें मिनट में सेना के हरमन सिंह ने फील्ड गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया. 57वें मिनट में रेलवे के परमप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 3-3 कर दिया और अपनी हैट्रिक पूरी की।

आज के मैचों के मुख्य अतिथि सुखदेव सिंह एजीआई और ओलंपियन बलविंदर शम्मी ने टीमों का परिचय दिया। इस अवसर पर नरिंदर पाल सिंह जज, गौरव अग्रवाल, रणदीप गुप्ता, रणबीर सिंह राणा टुट, सुरिंदर सिंह भापा, राम प्रताप, एलआर नायर, टूर्नामेंट डायरेक्टर हरिंदर सिंह संघा, अंपायर मैनेजर गुरिंदर सिंह संघा, प्रोफेसर बलविंदर सिंह, हरकमल सिंह, शुशील कुमार कस्टम्स, जसविंदर सिंह, सुनील चोपड़ा, वरिंदर मलिक, वरिंदरप्रीत सिंह, झिलमन सिंह मान, नत्था सिंह गाखल, मंजीत सिंह ढल्ल, प्रवीण गुप्ता, गुरचरण सिंह एयर इंडिया, रमणीक रंधावा, लखविंदर पाल सिंह खैरा, लखबीर सिंह नॉर्वे, रविंदर सिंह पुआर यूके विशेष रूप से उपस्थित थे।

पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *