PM Modi in Gujrat: PM मोदी बोले- मैं वचन का पक्का हूं, जो कहता हूं, उसे पूरा करता हूं

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, गुजरात। PM Modi in Gujrat: गुजरात को बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अभी अभी गुजरात के लिए बड़ा ऐलान किया है। गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री ने कहा है कि विकास कामों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने गुजरात के मेहसाणा जिले के विकास के लिए पीएम मोदी ने 5,950 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कामों का उदघाटन भी किया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन के लिए गुजरात दौरे (Gujarat Visit) पर हैं। उन्होंने पहले दिन मेहसाणा जिले में 5,950 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और नींव रखी। पीएम मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं किसानों को मजबूत करेंगी और जिले में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह जो वचन देते हैं, उसे पूरा करते हैं और इसके बारे में ‘लोग जानते हैं।’ PM मोदी ने कहा कि “लोग जानते हैं कि जब मैं कोई संकल्प लेता हूं तो उसे पूरा करता हूं…देश का तेजी से विकास स्थिर सरकार के कारण होता है।”

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा जिले के अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करके की। मेहसाणा की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज 30 अक्टूबर है और कल 31 अक्टूबर है, ये दोनों दिन हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक हैं। आज गोविंद गुरुजी की पुण्य तिथि है। कल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी।

Wagh Bakri Tea। कुत्तों ने ली 'बाघ बकरी' चाय कंपनी के मालिक की जान| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *