डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरदासपुर में स्टंट कर रहे एक स्टंटमैन की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के स्टंटमैन का मेले में स्टंट करने के दौरान मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
स्टंटमैन का नाम सुखमनदीप सिंह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुखमनदीप सिंह ग्रामीण खेल के दौरान जोखिम भरे स्टंट कर रहा था ईद दौरन ट्रेक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई इस घटना की एक वीडियो भी सामने आया है जोकि हैरान करने वाला है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब सुखमनदीप ने टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की थी। इसी दौरान उसका दूसरा पैर ट्रैक्टर के पहिये में फंस गया। इसके बाद वह गिरकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया।