डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab Crime News: फरीदकोट से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। मामला है कि एक मुंह बोला मामा कामवासना में अंधा होकर दरिंदा बन गया और उसने अपनी मुंह बोली बहन के नाबालिग बेटे के साथ उसने जबर्दस्ती कुकर्म कर डाला।
ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने फरीदकोट पुलिस को शिकायत दी है कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और अपने बच्चों के साथ फरीदकोट में रहती हैं। फरीदकोट का ही रहने वाला चरणजीत सिंह चन्ना उसका मुंह बोला भाई बना हुआ है। वो उसे बहन कहता था तथा उसके बच्चों को कहता था कि मैं आप लोगों का मामा हूं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
महिला ने बताया कि जब भी वह काम पर जाती थी तो अपने बच्चों को अपने मुंह बोले भाई चरणजीत सिंह चन्ना के घर छोड़ जाती थी। कुछ दिन पहले से ही उसका बेटा जो की 12 साल का है वह डरा सहमा तथा बीमार रहने लगा। जब उसको बार-बार पूछा गया कि वह इतना डरा सहमा क्यों है तो उसने बताया कि उसके मुंह बोले मामा चरणजीत सिंह ने अपने घर में उसके दोनों हाथ पैर में बांधकर उसके साथ जबरन कुकर्म किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके बाद धमकी दी कि अगर इसके बारे में अपनी मां या अपने घर परिवार या पुलिस को बताया तो वह उसे और उसके पूरे परिवार को मार देगा। फरीदकोट पुलिस के थानेदार वन इस मामले के जांच अधिकारी हरचरण सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी आरोपी चरणजीत सिंह चना के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ,जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।