डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के कमल विहार में एक बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के कमल बिहार में भयानक आग लग गई है। जिससे की इलाके में दहशत फैल गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि इस आग में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है और 15 से 20 घरों का बिजली का समान जलकर राख गया है। इस आग से वहां के लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि वहां एक कोठी का काम किया जा रहा है जिसके कारण वहां काम कर रहे एक मजदूर का हाथ बिजली की हाई टेंशन तारों के साथ लग गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जिसके कारण वह वहां तारों के चपेट में आ गया और बुरी तरफ से झुलस गया। वहीं अभी तक किसी को जान का नुकसान होने की खबर नहीं आई है। इसके साथ ही वहां पूरे इलाके में बिजली चली गई है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।