डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में गोली चली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान चली है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि इस दौरान को गोली लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शादी में हवाई फायरिंग के मामले में थाना एयरपोर्ट पुलिस ने बिक्रमजीत सिंह के खिलाफ इरादा कत्ल का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ग्रीन एकड़ कॉलोनी में एक शादी समारोह के दौरान बिक्रमजीत सिंह अपनी पिस्तौल से हवाई फायरिंग कर रहा था और बलविंदर सिंह भी उक्त समारोह में शामिल था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जब बिक्रमजीत सिंह ने गोली चलाई तो गोली बलविंदर सिंह की छाती में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।