Punjab News: एसवाईएल के मुद्दे को भूलकर मुख्यमंत्री मान ने पंजाब को धोखा दिया – जाखड़

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत ही निम्न स्तर की राजनीति करके पंजाब के गंभीर मुद्दों का मजाक उड़ाया है, जिसके लिए पंजाबी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

जाखड़ ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे को भूलकर मुख्यमंत्री ने न केवल पंजाब को धोखा दिया है बल्कि उन लोगों के विश्वास को भी धोखा दिया है जिन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में वोट दिया था और सरकार ने विपक्षी नेताओं को इस बहस से प्रतिबंधित कर दिया है। इसे दूर रखने के लिए इसका उपयोग किया गया है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद की गरिमा का उल्लंघन किया है। उन्होंने विधानसभा के पिछले सत्र का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि कैसे मुख्यमंत्री विपक्ष के नेता को ‘आप’ कहकर संबोधित कर रहे थे।

जाखड़ ने कहा कि 2 दिन इंतजार करें, ईडी के सामने अरविंद केजरीवाल की पेशी का नतीजा सामने आने दीजिए, तब पंजाब की जनता को आपकी पार्टी के धोखे का सच पता चल जाएगा।

जाखड़ ने कहा कि कोई भी पंजाबी नहीं बोल रहा है बल्कि एक अहंकारी, निराश मुख्यमंत्री है जिसने पहले सभी को चर्चा के लिए आमंत्रित किया लेकिन बाद में दरवाजे बंद कर दिए।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

जाखड़ ने कहा कि जहां आम पंजाबियों को जाने की इजाजत नहीं है, वहां इस कार्यक्रम का क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक गुरु केजरीवाल की भाषा बोलकर पुलिस से घिरे कार्यक्रम में गये। एक वीडियो संदेश में, सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि या तो माफी मांगें या उनके पिता चौधरी बलराम जाखड़ की नहर खोदने की कोई तस्वीर जारी करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक बार पहले भी मेरे पिता के बारे में गलत बयानबाजी कर चुके हैं, जिसे आपने अपनी लापरवाही बताकर खारिज कर दिया था, लेकिन आज आपने फिर वही बात दोहराई है, इसलिए आपको माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो मुझे कोर्ट जाना पड़ेगा

पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *